: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल
डैम की गहराई सात मीटर गाद से भर गया है
[caption id="attachment_607054" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> सीतारामपुर डैम की तस्वीर[/caption] बता दें कि आदित्यपुर के करीब 13 हजार परिवारों और करीब 1000 उद्योगों को जलापूर्ति सीतारामपुर डैम से ही जालापूर्ति होता है. पिछले दिनों डैम के घटते जलस्तर को देखते हुए नगर निगम के अपर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने डैम और फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण कर डैम के गाद की सफाई का प्रस्ताव पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से मांगा था. बता दें कि डैम के निर्माण के बाद से ही इसकी कभी सफाई नहीं हुई है. 19.2 वर्ग किलोलीटर का यह डैम घटकर 1000 वर्ग किलोलीटर पर आ गया है. डैम की गहराई करीब सात मीटर गाद से भर गया है. ऐसे में डैम से होनेवाली जलापूर्ति की क्षमता भी पांच मिलियन गैलन से घटकर 3.5 मिलियन गैलन पर आ गया है. इससे पाइप लाइन जलापूर्ति में फ़ोर्स नहीं रहता है. लोगों को भरपूर पानी नहीं मिलता है. इसे भी पढ़ें :शिबू">https://lagatar.in/shibu-soren-lokpal-case-hearing-in-delhi-high-court-now-on-may-22/">शिबू
सोरेन लोकपाल मामला: दिल्ली हाईकोर्ट में अब 22 मई को सुनवाई
डैम का रखरखाव शून्य
पूर्व में मीटर आधारित बिल लिया जाता था जिसे विभाग को फिक्स करना पड़ा है. इन्हीं कारणों से वर्ष 2017 में झारखंड लीगल एडवाइजरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने जनहित याचिका दायर की थी. तब हाई कोर्ट ने सही समय पर डैम का गाद हटाने का आदेश विभाग को दिया था. विभाग के ईई ने 14 करोड़ 76 लाख 7 हजार 900 रुपये की स्कीम बनाकर प्रस्ताव बनाकर भेजा भी लेकिन वह ठंडे बस्ते में चला गया है. बता दें कि सीतारामपुर डैम का निर्माण 1963 में हुआ था. तब डैम से आसपास सिंचाई और जलापूर्ति करने का उद्देश्य बना था. लेकिन डैम आज जर्जर स्थिति में है. डैम का रखरखाव शून्य है. वर्ष 2018 में डैम का क्षतिग्रस्त स्पिलवे गेट भी जनहित याचिका दायर करने के बाद बनी, जिसका परिणाम है कि आज डैम में पानी का स्टोरेज बढ़ा है अन्यथा हर वर्ष जुलाई अगस्त तक डैम पानी देने की स्थिति में नहीं होता था. जलापूर्ति के लिए राशनिंग करनी पड़ती थी. इसे भी पढ़ें :IAS">https://lagatar.in/ed-arrives-at-ias-chhavi-ranjans-residence-with-note-counting-machine-raids-sdpos-house-posted-in-dhanbad/">IASछवि रंजन के आवास पर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची ED, धनबाद में पोस्टेड SDPO के घर में छापा [wpse_comments_template]